[ 2024 में ] Dream11 Se Paise Kaise Kamaye, Best Tarika

दोस्तों यदि आप भी Dream11 से पैसे कमाना चाहते हैं तो बिल्कुल सही जगह पर आएगी मैं यहां पर आपको Dream11 के बारे में पूरा विस्तार से बताएंगे जिसेका आप इस्तेमाल करके Dream11 से अच्छा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि पिछले 5 सालों में मैं भी Dream11 से अच्छा पैसा कमाया है आज मैं आपको Dream11 Se Paise Kaise Kmaye के बारे में पूरा विस्तार से जानकारी देने वाले हैं जिसे आप इस्तेमाल करके ड्रीम 11 से अच्छा पैसा कमा सकते हैं

जैसा कि आप सभी जानते हैं Dream11 एक सपोर्ट फेंटेसी गेम है जिसमें आपको अपना एक टीम बनना पड़ता है और उसके बाद आपको Grand Leag या Small Leag में एक Contest लगाना पड़ता है यदि आपका टीम अच्छा परफॉर्मेंस करती है तो आप एक अच्छे रैंक पर आ जाते हैं उसे रैंक पर जो भी होता है वह पैसा आपके Dream11 के वॉलेट में भेज दिया जाता है

Dream11 Kya Hai

जिनको Dream11 के बारे में नहीं पता है उनके लिए हम बताना चाहते हैं की Dream11 एक Sports Fantasy Game हैं इस गेम में क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, टेनिस , वॉलीबॉल आदि जैसे गेम शामिल है इस गेम में आपको अपना एक टीम बनना पड़ता है जिसमें आपको दोनों टीम में से प्लेयर को सेलेक्ट करना पड़ता है आप उन प्लेयर को सेलेक्ट कर सकते हैं जिन प्लेयर पर आपको विश्वास हो कि यह प्लेयर आज अच्छा परफॉर्मेंस कर सकता है

यदि आप क्रिकेट में टीम बनाते हैं तो आप एक टीम से मैक्सिमम सात प्लेयर सिलेक्ट कर सकते हैं और दूसरे टीम से आप चार प्लेयर सिलेक्ट कर सकते हैं इस तरीके से आपके टोटल 11 प्लेयर हो जाएंगे उसके बाद आपको उस टीम को किसी भी कॉन्टेस्ट में लगा सकते है यदि आपके सभी प्लेयर अच्छा प्रोफार्मेंस करते है तो आपको अच्छा रैंकिंग मिलता है आपकी टीम जिस रैंक पर पहुंचेगी उस रैंक पर जो भी पैसा रहेगा वह आपके वॉलेट में भेज दिया जाता है।

Dream11 Se Paise Kaise Kamaye

Dream 11 से पैसे कमाना एक तरीके से माना जाए तो बहुत ही आसान है, लेकिन आपके पास Sports Fantcy के बारे में अच्छा जानकारी होना बहुत जरूरी है। अगर आपके पास जानकारी है तो आप Dream 11 से पैसा कमा सकते है। तो चलिए जानते है की आप Dream11 Se Paise Kaise Kama Sakte Hai।

Dream11 से पैसे कमाने के तरीके।

  • Team बनाकर पैसे कमाएं
  • Refer करके पैसे कमाएं
  • Sign up Bonus से पैसे कमाएं
  • Reward & Offer से पैसे कमाएं

#1. Team बनाकर पैसे कमाएं

अगर आप Dream11 से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अपना Team बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते है। टीम बनाकर पैसे कमाने के लिए आपके पास उस मैच के बारे में पूरा जानकारी होना बहुत जरूरी है जिसमे आप अपना टीम बनाना चाहते हैक्योकी जब आपके पास पूरी जानकारी रहेगी तब आप एक Winning Team बना सकते है।

Team बनाकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Dream11 ऐप को ओपन करना है इसके बाद आपको जिस भी स्पोर्ट में आप Team बनाना चाहते है उसे सिलेक्ट करें जैसे कि यदि आप क्रिकेट में टीम बनाना चाहते हैं तो आप क्रिकेट को सिलेक्ट करें इसके बाद आप मैच को सिलेक्ट करे।

अब आप उन प्लेयर को सिलेक्ट करे जिनको आप अपने टीम में रखना चाहते हैं इसमें आप एक से तीन विकेट कीपर, तीन से छः बैट्समैन, एक से चार ऑलराउंडर, और तीन से पांच बॉलर सिलेक्ट कर सकते हैं। दोनो टीम से मिलाकर आपके टोटल 11 प्लेयर होने चाहिए। जिसमे आप एक टीम से मैक्सिमम सात प्लेयर रख सकते है बाकी दूसरे टीम से चार प्लेयर रखना आपको जरूरी है।

अब आपको अपने टीम में एक कैप्टन और एक वॉइस कैप्टन चुनना है। आपको लगता है जो प्लेयर आज अच्छा खेलेगा आप उसे कैप्टन बना सकते हैं और जो प्लेयर दूसरे नंबर पर आ सकता है आप उसे वॉइस कैप्टन बना सकते है अब आप अपने टीम को सेव कर लें।

अब आपको अपने टीम में कॉन्टेस्ट लगाना हैं आप जिस लीग में चाहे उसमे कॉन्टेस्ट लगा दें जब आपके प्लेयर अच्छा खेलेंगे तो आपकी टीम अच्छे रैंक पर जायेगी जिस रैंक पर आपकी टीम पहुंचे ही उस रैंक पर जो भी पैसे रहेगा मैच समाप्त होने के 15 मिनट बाद वह पैसा आपके वॉलेट में एड कर दिया जाएगा। इस तरीके से आप ड्रीम 11 में अपना टीम बनाकर पैसा कमा सकते हैं।

Read More :- Snapchat Se Paise Kaise Kamaye

#2. Refer करके पैसे कमाएं

Dream 11 ऐप को आप Rafer करके भी पैसे कमा सकते है रेफर करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने ड्रीम11 ऐप को ओपन करना है उसके बाद आपको अपने मोबाइल के उपर लेफ्ट कॉर्नर में प्रोफाइल का आइकॉन देखने को मिलेगा आप उस प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक कर दें।

अब आपको यहां पर Rafer & Earn का ऑप्शन दिखाई देगा अब आप उस रेफर एंड अर्न ऑप्शन पर क्लिक करें अब आपको नीचे दो ऑप्शन दिखाई देगा। Invite Now और Other Option आप दोनो में से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करके रेफर कर सकते हैं आपको एक रेफर पर 100 रुपया मिलता है। यह ऑफर समय के अनुसार कभी कभी बढ़ता भी रहता है।

लेकिन आप इस पैसे को विड्रॉल नही कर सकते विड्रॉल करने के लिए आपको इस पैसे से किसी कॉन्टेस्ट में लगाना पड़ेगा और जब आपकी टीम जीत जाती है तो आप जीते हुए पैसे को आसानी के साथ अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है। इस तरीके से आप ड्रीम11 से रेफर करके भी पैसे कमा सकते है।

#3. Sign up Bonus से पैसे कमाएं

Dream 11 से आप Sign Up Bonus से भी पैसे कमा सकते है, लिकिन इस तरीके से आपको सिर्फ एक बार ही पैसे मिलते हैं जब आप पहली बार अकाउंट क्रिएट करते हैं। साइन अप बोनस से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप अपने Dream 11 ऐप को ओपन करें अब आपको यहां पर अपना भाषा सिलेक्ट करना है और कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

अब आपको नेस्ट स्टेप में गेट स्टार्टेड का ऑप्शन दिखाई देगा आपको गेट स्टार्टेड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है अब यह पर आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा , लेकिन आपको पहले मोबाइल नंबर नही देना है आपको नीचे Have An Invite Code वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, अब यह पर आपको Invite Code ” LALPAN11QR ” इंटर करके नीचे अप्लाई वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

अब आपका कोड एक्सेप्ट हो जायेगा अब आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे, उम्मीद है आपका उम्र 18 साल होगा चेक बॉक्स पर क्लिक करके कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें अब आपसे यहां पर OTP मांगा जाएगा। आपके मोबाइल नंबर पर एक otp पहुंच गया होगा आप उस ओटीपी को दर्ज करके सबमिट पर क्लिक कर दें।

अब आपको Sign up Bonus डिस्काउंट के रूप में मिल जायेगा आप फ्री में अपना कॉन्टेस्ट लगा सकते है जीते हुए पैसे को विड्रॉल कर सकते है। इस तरीके से आप Sign up Bonus से पैसे कमा सकते है।

#3. Reward & Offer से पैसे कमाएं

Dream 11 में आप Rewards से भी पैसे कमा सकते हैं, रिवार्ड्स से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप अपने Dream 11 ऐप को ओपन करें। आपको नीचे सेंटर में एक रिवार्ड्स का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस रिवार्ड के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

यहां पर आपको जो भी रिवार्ड मिला होगा वो दिखाई देगा, यहां पर आपको कैश बोनस या तो डिस्काउंट का रिवार्ड्स मिलता है। आप इनका इस्तेमाल लीग ज्वाइन करने में कर सकते है फिर आप जीते हुए पैसे को विड्रॉल कर सकते है इस तरीके से आप रिवार्ड्स से पैसे कमा सकते है।

Dream11 App Download Kaise Kare

Dream11 ऐप को Download करना बहुत ही आसान है, इसे डाउनलोड करने के लिए ड्रीम11 के Official Website Dream 11.com पर जाना होगा। वहां पर नीचे डाउनलोड नाउ का ऑप्शन दिखाई देगा, आप डाउनलोड नाउ पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते है। इसके बाद आप अपने मोबाइल में इसे आसानी से इंस्टाल कर सकते हैं।

Dream11 Me Account Kaise Banaye

Dream11 में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है, आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से Dream 11में अपना अकाउंट बना सकते हैं।

  • सबसे पहले आप Dream 11 ऐप को ओपन करे
  • अब आपको यहां पर अपना भाषा सिलेक्ट करें और कंटिन्यू पर क्लिक कर दें
  • अब आपको यहां पर मोबाइल नंबर डालने से पहले Raffer Code वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और LALPAN11QR इंटर करके सबमिट कर देना है।
  • अब यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करके कंटिन्यू पर क्लिक करें।
  • आपने जो नंबर दिया था उस पर एक छः अंक का OTP गया होगा आप उस ओटीपी को इंटर करके सबमिट कर दें अब आपका अकाउंट बनकर तैयार हो गया है।

Dream11 Me Paise Kaise Add Kare

Dream 11 में पैसे एड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने ड्रीम11 ऐप को ओपन करें और उपर के राइट कॉर्नर में आपको एक वॉलेट का आइकॉन दिखाई देगा उस आइकॉन पर क्लिक करें अब यहां पर आपको करेंट बैलेंस दिखाई देगा उसके नीचे आपको Amount To Add का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करके आपको जितना भी अमाउंट चाहिए एड कर लें।

अब आप नीचे के साइड लेफ्ट कॉर्नर में आपको अपना UPI id सिलेक्ट करके लिंक करना है जिस अकाउंट से आप पैसे एड करना चाहते है अब आप एड अमाउंट पर क्लिक करके अपना UPI सिलेक्ट करे जिसे आप लिंक किए है फिर आप अपना मोबाइल पिन और उसके बाद upi पिन नंबर दर्ज करे आपका पैसा एड हो जायेगा।

Dream11 Kaise Khele

अगर आप Dream 11 खेलना चाहते हैं तो आप जिस फील्ड में खेलना चाहते है उस फील्ड के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है जैसे की Cricket में खेलना चाहते है तो आपको क्रिकेट के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है और यदि आप फुटबॉल में खेलना चाहते हैं तो आपको फुटबॉल के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है तभी आप ड्रीम11 से पैसे कमा सकते हैं।

Dream 11 खेलने के लिए आप उपर बताए गए स्टेप को फॉलो करके सबसे पहले ड्रीम 11 ऐप को डाउनलोड करके अपना एक Account बना ले। उसके बाद आप जिस मैच में खेलना चाहते है उसके बारे में पूरी तरीके से एनीलाइज कर ले जैसे की यह मैच किस टीम के बीच खेला जाएगा दोनो टीम में कौन सा टीम मजबूत है और कौन सा टीम कमजोर है।

इसके बाद यह भी पता करें यह मैच किस Ground पर खेला जाएगा वहां की बाउंड्री छोटी है या बड़ी है। जिस पिच पर मैच खेला जाएगा वह पिच किसे सपोर्ट करता है बॉलर को या बैट्समैन को ग्राउंड का हाईएस्ट स्कोर क्या है और लोएस्ट स्कोर क्या है और वहां पर पहले बैटिंग करने वाला टीम जीतता है या सेकेंड बैटिंग करने वाला टीम अधिक मैच जीता है।

और उस ग्राउंड पर कौन से खिलाड़ी ने कब मैच खेला था और उस ग्राउंड पर कैसा प्रदर्शन है ऐसे करके आपको सभी खिलाड़ी का ग्राउंड स्टेट्स चेक करना है और आपको सभी प्लेयर का पिछले पांच मैच का स्टेट्स भी चेक कर लेना है। इस तरीके से आप सब कुछ एनीलाइस करने के बाद अपना एक टीम बनाकर ड्रीम 11 खेल सकते हैं।

Dream11 Pitch Report Kaise Dekhe

अगर आप पिच रिपोर्ट देखना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान है। मैच शुरू होने ने 30 मिनट पहले फोर्थ अंपायर में पिच के बारे में पूरा जानकारी बता दिया जाता है। और यदि आप पिच रिपोर्ट खुद देखना चाहते है तो आप ड्रीम11 का ही एक अपना एप्लीकेशन है जिसका नाम है Fan Code आप इस ऐप पर जाकर पिच के बारे में सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं। और यहां पर आपको टीम बनाने के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी।

Dream11 Me Team Kaise Banaye

Dream 11 में टीम बनाना बहुत ही आसान है इसमें आपको दोनो टीम से मिलाकर खिलाड़ी का चयन करना पड़ता है जैसे की यदि आप क्रिकेट में अपना टीम बनाना चाहते है तो आप एक टीम से कम से कम चार प्लेयर और अधिक से अधिक सात प्लेयर सिलेक्ट कर सकते है।

जिसमे आप एक से तीन विकेटकीपर, तीन से छः बैट्समैन, एक से चार ऑलराउंडर और तीन से पांच गेदबाज सिलेक्ट कर सकते है। टीम बनाने से पहले सभी खिलाड़ी के बारे में पूरा जानकारी होना जरूरी है साथ ही ग्राउंड रिपोर्ट और पिच रिपोर्ट के बारे में भी पता होना चाहिए और उस पिच के उपर किस खिलाड़ी का कैसा रिकार्ड हैं।

आपको सभी प्लेयर का स्टेट्स निकलने के बाद आप एक अच्छा टीम बना सकते है जिससे आपकी टीम अच्छा प्रोफार्मेंस करे और आप आपकी टीम अच्छे रैंक पर पहुंच सके।

Dream11 Me Point Kaise Milta Hai

Dream 11 में प्वाइंट की बात करे तो आपके खिलाड़ी के अनुसार आपका प्वाइंट भी बढ़ता है आपके सिलेक्ट किए गए प्लेयर यदि अच्छा परफार्मेस करते है तो आपका प्वाइंट भी अच्छा रहेगा

Point का सिस्टम है यदि कोई खिलाड़ी एक रन बनाता है तो उसका 1 प्वाइंट बनता छक्का लगाने पर 6 प्वाइंट चौका लगाने पर 4 प्वाइंट बनते है। यदि कोई गेदबाज विकेट लेता है तो उसका 25 प्वाइंट बनता है एक कैच पकड़ने पर 8 प्वाइंट और रनआउट डायरेक्ट हिट पर 12 प्वाइंट और यदि कोई थ्रो करता है और कोई पकड़ कर रनआउट करता है तो थ्रो फेकने वाले को 8 और रनआउट करने वाले को 4 प्वाइंट मिलते है।

Dream11 Se Paise Withdrawal Kaise Kare

Dream 11 से पैसे Withdrawal करना बहुत ही आसान है सबसे पहले आपको आपने ड्रीम11 के वॉलेट में जाना है और वहां पर आपको विड्रॉल नाउ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है अब आपको वह पर अपना KYC करना होगा यहां पर आपका नाम, बैंक अकाउंट नंबर और पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी।

अपना KYC कंप्लीट करने के बाद आप अपने पैसे को आसानी से विड्रॉल कर सकते है विड्रॉल करने के लिए आप अपने वॉलेट में जाकर विड्रॉल नाउ वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना अमाउंट सिलेक्ट कर लें यहां पर आप काम से काम पच्चास रुपए तक विड्रॉल कर सकते हैं।

Disclaimer

Disclaimer :- Dream11 पर टीम बनाकर खेलना बहुत ही आसान है, इसलिए आपको इसकी आदत भी लग सकती है, इस खेल में वित्तीय जोखिम भी शामिल है, इसलिए आप इस खेल को अपनी जिम्मेदारी पर खेलें, हम कभी भी ऐसे खेल को प्रोत्साहित नही करते, इस खेल को यहां प्रकाशित करने का मकसद आपको सिर्फ जानकारी से अपडेट रखना है।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको Dream 11 Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सभी जानकारी बता दिया है आपको जानकारी कैसा लगा हमे कॉमेंट में जरूर बताना। और अपने दोस्तो के साथ इस लेख को जरूर शेयर करे जो भी ड्रीम11 से पैसा कमाना चाहते हैं। और आपको किसी भी प्रकार का ड्रीम11 से जुड़ी जानकारी चाहिए तो आप हमे कॉमेंट करके पूछ सकते है, हम आपके सवालों का जल्द ही जवाब देंगे, धन्यवाद।

Leave a Comment